उठाया है हमने जो पहला क़दम
किया है ख़ुद से वादा ली है क़सम
कि कोई चीख़ कोई आह गुम न हो
कि कोई चीख़ कोई आह गुम न हो
आंख डरी न हो चेहरा सहमा न हो
ज़ुबां ख़ामोश न हो सवाल थमा न हो
सच आज़ाद हो उन्मुक्त हो ज़िन्दा हो
जंजीरों में छटपटाता झूठ ख़ुद पर शर्मिन्दा हो
क्यूं न हम एक मशाल बनें
अंधेरे को चीरती लौ विशाल बनें
क्यूं न हम लोगों का विश्वास बनें
हर मुश्किल में उनकी आस बनें
इस सबके बीच ख़्याल बस इतना रहे
ये रास्ता आसान नहीं है
पर नामुमकिन भी तो नहीं
तो साथियों हौसला मंद न हो
आवाज़ सदा बुलंद हों
आवाज़ सदा बुलंद हों
ये कविता तब लिखी गई थी जब पत्रकारिता की दुनिया में क़दम रखा ही था और तस्वीर के सारे पहलुओं से वाक़िफ़ नहीं था। इस बीच नदी में काफ़ी पानी बह चुका है और कई नई चीज़ों से दो चार भी हुआ हूं लेकिन ख़ुशी इस बात की है कि इन पंक्तियों पर भरोसा पहले से मज़बूत ही हुआ है।
very very inspirational poem,hausla sadaiv buland ho.
ReplyDeleteअच्छी सोच...साहित्य जगत में काफी उम्मीदें हॆं आपसे...बधाई
ReplyDeleteविक्रम
भाई प्रबुद्ध देश को हमारे जेनरेशन से बहुत उम्मीदें हैं। हमें ही बदलाव का वाहक बनना है। सौ करोड़ जनता की उम्मीदों पर खड़ा उतरना इतना आसान भी नहीं है। आवाज़ तो बुलंद करना ही होगा। बहुत अच्छी कविता है। लिखना जारी रहे.....।
ReplyDeleteतुम्हारी विचारधारा को पढ़ कर मेरी आंखों से आंसू की धारा बह चली....कमाल कर दिया तुमने मेरे जिगर के छल्ले
ReplyDelete