Saturday, March 21, 2009

मुझे मशहूर होना है



मैं भी सोचता हूं
लिखूं कोई कविता,गीत
या फिर एक शेर भला सा
जिसमें चांद हो, तारे हों, फूल हों
हो एक तोला 'माही वे' रत्ती भर 'मौला'
और हों कुछ प्यार की बातें
लिखूं वो कि जिसे सुनकर
कोई बरबस बजा दे ताली
करे वाह-वाह
हर तरफ़ मेरी ही जय हो !
कुछ तो ऐसा लिखूं कि
करन जौहर या यश चोपड़ा
कर लें मेरे लिखे गीत
अपनी फ़िल्म में शामिल
और हो जाऊं मैं उनकी तरह...
मशहूर

मैं जला रहा हूं आजकल
अपना लिखा वो सब
जिसे सुन कर कहीं ताली नहीं बजती थी
कहीं नहीं होती थी वाह-वाह
बस...
सन्नाटा सा पसर जाता था
ख़ामोशी
जो टूटने का नाम लेती थी
शरीर काठ में बदल जाते थे

अब छत पर कटती हैं रातें
देखते हुए चांद को
इस कोशिश में कि
मुझे भी दिख जाए उसमें
परी, नूर या रोटी ही सही
मेरे काम रहा है
'मौला'
गुंथ रहा है
कभी मुखड़े तो कभी अंतरे में

...मुझे भी मशहूर होना है

7 comments:

  1. ऐसे ही होगे मशहूर भई बस चेपते रहो ।

    ReplyDelete
  2. बढ़िया कहा ..लिखते रहे

    ReplyDelete
  3. माना कि बेटा बहुत खूबसूरत है माशाअल्लाह, लेकिन जब भी बाहर निकलते हो तो उसको काफी सजा और संवार कर निकालते हो ना भाई। विचार बहुत अच्छा था लेकिन आपने उसकी नौंक-पलक को संवारा नहीं थोडा बिखर गया।
    कुछ भी हो जाउ, कही भी चला जाउ मैं, तेरा तस्सवुर रहता है तेरे ख्याल में रहता हूं मैं।

    ReplyDelete
  4. जो टूटने का नाम न लेती थी
    शरीर काठ में बदल जाते थे

    sunder rachna hai!

    ReplyDelete
  5. सब यही कर रहे हैं डि‍यर।

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी से ये जानने में सहूलियत होगी कि जो लिखा गया वो कहां सही है और कहां ग़लत। इसी बहाने कोई नया फ़लसफ़ा, कोई नई बात निकल जाए तो क्या कहने !

35% Off New Products at GoDaddy.com! Expires 4/30/13.