सही कह रहे हो, आडवाणी जी भले ही हक़ीकत में पीएम न बन पाएं। लेकिन, वर्चुएल दुनिया में ये अपने आप को पीएम घोषित कर चुके हैं। दरअसल, ये ज़मीन पर हो रहे सियासती हक़ीकत से आंख चुराना है। एनडीए, बिखर चुकी है, और क्षेत्रीय पार्टिंयों ने भाजपा को बिल्कुल समेट सा दिया है। शायद इसलिए नेता जी विडियो गेम में ही राजा बनकर ख़ुश हैं...।
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteसही कह रहे हो, आडवाणी जी भले ही हक़ीकत में पीएम न बन पाएं। लेकिन, वर्चुएल दुनिया में ये अपने आप को पीएम घोषित कर चुके हैं। दरअसल, ये ज़मीन पर हो रहे सियासती हक़ीकत से आंख चुराना है। एनडीए, बिखर चुकी है, और क्षेत्रीय पार्टिंयों ने भाजपा को बिल्कुल समेट सा दिया है। शायद इसलिए नेता जी विडियो गेम में ही राजा बनकर ख़ुश हैं...।
ReplyDelete